भारत आए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति

नई दिल्ली ।  अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी केंद्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने की। अर्जेंटीना की राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी जुलियाना अवाडा, अर्जेंटीना सरकार के कई मंत्री-अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। अपनी इस आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान वे नई दिल्ली के अलावा आगरा और मुंबई में जाएंगे।
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 17-19 फरवरी को भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति की ये यात्रा भारत-अर्जेंटीना राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वें वर्ष के उपलध्य में हो रही है। यह 30 नवंबर-01 दिसंबर, 2018 में जी-20 के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अर्जेंटीना की यात्रा के बाद हो रही है। अपनी यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति मैक्री राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगे। मेहमान राष्ट्रपति के सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन किया जाएगा। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री और प्रधानमंत्री के बीच एक द्विपक्षीय वार्ता भी होगी।

This post has already been read 6138 times!

Sharing this

Related posts