राष्ट्रपति ने 56 लोगों को पद्म पुरस्कारों से किया सम्मानित

नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को 56 लोगों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए। इनमें अकाली दल के नेता सुखदेव सिंह ढींढसा, अमेरिकी कंपनी के सीईओ जॉन टीम चैंबर्स, कलाकार मोहनलाल, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा, प्रसिद्ध पत्रकार कुलदीप नय्यर, पहलवान बजरंग पूनिया, सांसद हुकुमदेव नारायण यादव और पूर्व विदेश सचिव सुब्रह्मण्यम जयशंकर प्रमुख हैं ।
केंद्र सरकार ने 26 जनवरी को प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए कुल 112 नामों की घोषणा की थी। इन पुरस्कार विजेताओं के पहले समूह को आज यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे। पुरस्कार विजेताओं के दूसरे समूह को पुरस्कारों प्रदान करने के लिए दूसरा समारोह 16 मार्च को आयोजित होगा।
राष्ट्रपति ने आज जिन आठ लोगों पद्म भूषण पुरस्कार प्रदान किए उनमें जॉन टी चैंबर्स, सरदार सुखदेव सिंह ढींढसा, प्रवीण जमनादास गोरधन, विश्वनाथन मोहनलाल, बुद्धादित्य मुखर्जी, करिया मुंडा, कुलदीप नय्यर और हुकुमदेव नारायण यादव के नाम शामिल हैं।
राष्ट्रपति ने पूर्व विदेश सचिव सुब्रह्मण्यम जयशंकर, संगीतकार शंकर महादेवन, कलाकार प्रभुदेवा, कला संगीत में कर्नाटक के आनंदन शिवमणि, खेल जगत से बजरंग पूनिया के अलावा टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल, शतरंज ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली, कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर को पद्मश्री से सम्मानित किया।
इसके अलावा आनंदन शिवामई, कृषि क्षेत्र में राजस्थान के जगदीश प्रसाद पारीक, वास्तुकला के लिए गुजरात के डॉ. विमल पटेल, उद्योग क्षेत्र में शांतनु नारायण, साहित्य और शिक्षा में गणपत आई पटेल, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. आर.वी. रमन, समाज सेवा क्षेत्र में मध्य प्रदेश के महेश शर्मा, पशुपालन में हरियाणा के नरेंद्र सिंह को पद्मश्री प्रदान किया गया।

This post has already been read 6495 times!

Sharing this

Related posts