पीएनबी ने सस्ता किया कर्ज, एक मार्च से लागू होंगी घटी हुई ब्याज दरें

नई दिल्‍ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने भी सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी की कटौती की है| आरबीआई गवर्नर की बैंकरों के साथ बैठक और सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद पीएनबी ने नियामकीय फाइलिंग में ये जानकारी दी है| घटी हुई नई दरें 1 मार्च, 2019 से प्रभावी होंगी|
पीएनबी ने 0.10 फीसदी कम की ब्‍याज दरें
एसबीआई के बाद देश के अन्य प्रमुख सरकारी बैंक पीएनबी ने भी कर्ज सस्ता कर दिया है| बैंक ने एक साल के कर्ज पर ब्याज दर 8.55 फसदी से कम कर 8.45 फीसदी कर दी है| तीन साल की अवधि के कर्ज के लिए ब्याज दर कम कर 8.65 फीसदी होगी|
एक, दो और तीन महीने के एमसीएलआर में कटौती
बैंक ने एक दिन, एक महीना, तीन महीना और छह महीने के लिए एमसीएलआर को भी 0.10 फीसदी घटाकर क्रमश: 8.05 फीसदी, 8.10 फीसदी और 8.15 फीसदी कर दिया है| बैंक की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि आधार दर 9.25 फीसदी बनी रहेगी|
इससे पहले एसबीआई ने घटाया था ब्‍याज दर
इसके पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 8 फरवरी को 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती करने की घोषणा की थी| गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने 2018-19 की अंतिम द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर (रेपो रेट) को 0.25 फीसदी घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया था| इससे बैंकों के लिए कर्ज सस्ता करने का रास्ता साफ हो गया था|

This post has already been read 11363 times!

Sharing this

Related posts