नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को नमो रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ देश के हर लोकसभा क्षेत्र में जाएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चित्रों वाली टोपी, टीशर्ट और भाजपा की प्रचार सामग्री की बिक्री करेगा।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 6ए पंडित दीनदयाल मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय से इन नमो रथों को रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय मीडिया विभाग के प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी उपस्थित रहे।
इन रथों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर और नाम की टी-शर्ट, की-रिंग, कॉफी मग, टोपी, किताबें, स्वेट शर्ट, हैंड बैंड व अन्य चीजों को बिक्री के लिए रखा गया है। बताया जा रहा है कि इन वस्तुओं के बिक्री से प्राप्त होने वाली राशि को नमामि गंगे अभियान को दिया जाएगा।
This post has already been read 8709 times!