होजाई (असम)। पुलिस ने संदिग्ध बांग्लादेशी एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रही मोराझार थाना पुलिस ने आरोपित के पास से कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं। साथ ही पूछताछ की जा रही है।
सोमवार को पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक की पहचान कुटु नाथ उर्फ अनंत साहा के रूप में हुई है। वह असम सराकर के रेशम विभाग का कर्मचारी है। उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए वर्ष 2007 में रेशम विभाग में नौकरी हासिल की थी। मामले की जांच कर रही मोराझार पुलिस ने इस संबंध में कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस कुटु नाथ से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मोरीगांव जिले में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था। वह सरकारी मरदरसे में शिक्षक था। पता चलते भूमिगत हो गया। वह मोरीगांव में बकायदा शादी भी कर चुका था। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
This post has already been read 10526 times!