कुआलालम्पुर । मलेशिया के मौसम विभाग ने आज वहां अगले तीन दिन तक उच्च तापमान और गर्म हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की है।
मलेशियन पेनिनसुला के पश्चिमी भाग के इलाके के राज्य पर्लिस, केडाह, पेरक,पहांग,जोहोर और राजधानी कोलालामपुर में उच्च तापमान रिकॉर्ड किया गया है। मलेशिया में थ्री-टायर्ड कलर कोडेड वॉर्निंग सिस्टम है। लेवल 1 और लेवल 2 में अगले तीन दिन तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहने का अनुमान जताया गया है। पश्चिमी मलेशिया में सूखे के हालात भी हो सकते हैं और 150 मिमी से कम वर्षा भी हो सकती है।
राज्य की न्यूज एजेंसी बरनामा के अनुसार, पेरक राज्य में आने वाले स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों को हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए आउटडोर एक्टिविटीज न करवाई जाएं।
This post has already been read 7556 times!