इराक के फालुजा में बम विस्फोट, तीन की मौत

बगदाद ।  इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में सड़क किनारे बम विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
मेजर मोहम्मह अल दुलाइमी ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह हुई, अल-नौइमिया इलाके में निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के कर्मियों से भरी बस के पास आईएस ने बम लगा रखा था। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल को सील करके एम्बुलेंस और गाड़ियों को खाली करवाकर पाड़ितों को फालुजा अस्पताल पहुंचाया।
दुलाइमी ने बताया कि अल-नुआइमिया इलाका फालुजा से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और आईएस के आतंकी इस इलाके में सक्रीय हैं। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले का जिम्मेदारी नहीं ली है। यह संगठन भीड़ से भरे इलाके को अपना टार्गेट बनाता है जैसे बाजार, मस्जिद और कैफे आदि।

This post has already been read 9246 times!

Sharing this

Related posts