मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने लॉन्च किया ब्राइड्स ऑफ इंडिया का सातवां संस्करण

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े ज्वेलरी रिटेलर्स में शुमार मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने शादियों के इस सीजन की चमक बढ़ाने के लिए अपने लोकप्रिय अभियान ब्राइड्स ऑफ इंडिया के 7वें संस्करण की शुरुआत की है। इस साल का ब्राइड्स ऑफ इंडिया अभियान ‘परंपरा’ यानी रिचुअल्स की थीम पर आधारित है। यह अभियान विभिन्न क्षेत्रों व समुदायों की अलग-अलग ब्राइडल थीम को मिलाकर खूबसूरत तरीके से डिजाइन किए हुए आभूषणों के जरिये ग्राहकों को आकर्षित करेगा। इसमें ‘मैनी सेलिब्रेशंस, वन इंडिया’ के संदेश के साथ देश के ‘विविधता में एकता’ के संदेश को दर्शाया गया है। मालाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने कहा, “ब्राइड्स ऑफ इंडिया अभियान नई पीढ़ी की दुल्हनों और उनकी संवेदनाओं को समर्पित है। इसकी अवधारणा बेहद सौम्य है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों और समुदायों की दुल्हनों के मनोभावों का ध्यान रखा गया है। आभूषणों के जरिये ब्राइड्स ऑफ इंडिया अभियान ने विवाह की सबसे अहम खूबियों ‘भावना और खुशी’ को सफलतापूर्वक अपनाया है। वार्षिक थीम पर केंद्रित इस अभियान की लोकप्रियता से हम बेहद खुश हैं। देशभर से इसको लेकर शानदार प्रतिक्रिया मिली है। अभियान ने दुल्हनों के साथ एक तार जोड़ने में कामयाबी हासिल की है। इस साल ‘परंपरा’ की थीम के साथ हमें विश्वास है कि ब्राइडल ज्लेवरी का हमारा यह अभियान ग्राहकों को जोड़ने और लोकप्रियता के मामले में सफलता की नई ऊंचाइयां छुएगा। भारत की असल झलक को प्रस्तुत करने की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए ब्राइड्स ऑफ इंडिया 2019 अभियान में मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, केरल, पंजाबी, गुजराती, ईसाई और मुस्लिम जैसे विभिन्न समुदायों की दुल्हनों से प्रेरित खूबसूरत तरीके से डिजाइन किए हुए आभूषणों का कलेक्शन प्रस्तुत किया गया है।

This post has already been read 8110 times!

Sharing this

Related posts