अब शाह ने कहा “मोदी की एयरफोर्स”

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने एक बयान को लेकर मुश्किल में पड़ सकते हैं। पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली के दौरान शाह ने इंडियन एयरफोर्स को ‘मोदी की एयरफोर्स’ कह दिया।

कृष्णानगर में एक रैली के दौरान आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई का जिक्र किया। उन्होंने कहा ‘फरवरी में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी वायुसेना को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों को तबाह करने के लिए भेजा था।

शाह ने आगे कहा ‘पुलवामा आतंकी हमले में हमारे 40 जवान शहीद हुए। ऐसे हमलों के बाद पहले की सरकारें शांत बैठ जाती थीं। लेकिन नरेंद्र मोदी ने अपनी वायुसेना को घटना के 13वें दिन ही आदेश दिया और हमारी वायुसेना के जवान बालाकोट में घुसकर आतंकियों के परखच्चे उड़ाकर वापस आए।

This post has already been read 10144 times!

Sharing this

Related posts