लायंस क्लब ऑफ राँची ईस्ट (Lions Club Of Ranchi East) ने सेवा कार्य के तहत रिम्स (RIMS) परिसर में जरूरतमंदों के बिच कम्बल वितरण किया। जिसके स्पांसर- लायन सुनीता और दिलीप कुमार गुप्ता थे, मुख्य अतिथि – पूर्व अध्यक्षा लायन अनुपमा लोचन, प्रोजेक्ट चेयरमैन -लायन राजेश गुप्ता, को-चेयरमैन – लायन मीणा अग्रवाल, गाइड-लायन नेमी अग्रवाल, को-गाइड-लायन राज कुमार अग्रवाल थे।
इसे भी देखे : 2022 में शादी के लिए ये है शुभ मुहूर्त, जनवरी से दिसंबर तक देखें पूरी लिस्ट

दूसरे सेवा कार्य फूड फॉर हंगर के तहत लायंस रांची ईस्ट प्याऊ के पास जरूरतमंदों के बिच खिचड़ी का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य के स्पांसर- लायन मीणा अग्रवाल और लायन सुरेश चंद्र अग्रवाल, मुख्य अतिथि – लायन पदम जैन छाबड़ा, प्रोजेक्ट चेयरमैन -लायन मीनाक्षी खेमका, को-चेयरमैन -लायन आशीष खेमका, गाइड -लायन रमेश खेमका, को-गाइड -लायन पूनम खेमका थीं। इसके साथ हीं दूसरे सेवा कार्य के तहत शाम में लायंस राँची ईस्ट प्याऊ के पास अलाव भी जलाया गया ताकि ठंढ से ठिठुरते एवं जरूरतमन्दों को राहत मिल सके।
इसे भी देखे : कॉन है अपर्णा यादव? क्या वो उत्तर प्रदेश चुनाव का समीकरण बदल पायेगी? BJP में शामिल हुईं.

इस सेवा कार्य में क्लब के उपाध्यक्ष लायन रतन अग्रवाल, लायन नेमी अग्रवाल, लायन सुरेश चंद्र अग्रवाल, लायन दिवाकर राजगढ़िया, लायन मीणा अग्रवाल, लायन सुनील माथुर, लायन अशोक अग्रवाल, लायन संदीप केडिया, लायन कृष्ण गोपालका के साथ क्लब के अन्य सम्मानित सदस्य भी उपस्थित थे। यह जानकारी क्लब के जन सम्पर्क पदाधिकारी लायन राम कृष्ण जी ने दी I