ताजा खबरेलाइफ स्टाइल

2022 में शादी के लिए ये है शुभ मुहूर्त, जनवरी से दिसंबर तक देखें पूरी लिस्ट

Religious : नए साल शुरू होते ही शुभ लगन की तैयारी शुरू हो गई है.साल 2022 में विवाह के लिए अनगिनत शुभ मुहूर्त हैं. साल में तीन महीने को छोड़ कर हर महीने में अनेकों शादी के मुहूर्त हैं. बता दें कि साल 2020 में कोरोना के कारण शुभ मुहूर्त होने के बाद भी ज्यादातर विवाह कैंसिल कर दिए गए. 2020 में ज्यादातर शादी कैंसिल हुई थी इसलिए साल 2021 में कम मुहूर्त के बाद भी बहुत शादियां हुईं.

और पढ़ें : राजधानी में बूस्टर डोज की शुरुआत

जानें जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक विवाह के लिए कौन-कौन से शुभ मुहूर्त हैं.

जनवरी में विवाह के हैं 4 मुहूर्त

जनवरी 2022 : इस माह में 22, 23, 24 और 25 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.

फरवरी में 11 मुहूर्त

फरवरी 2022: फरवरी में 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20 और 22 तारीख के शुभ मुहूर्त हैं.

मार्च में सिर्फ 2 शुभ मुहूर्त

मार्च 2022: मार्च में केवल 2 शुभ मुहूर्त हैं. इस महीने की 4 और 9 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.

अप्रैल के महीने में शादी के 11 शुभ मुहूर्त हैं

अप्रैल 2022: इस माह में 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.

मई में 15 शुभ मुहूर्त हैं

मई 2022: मई में अक्षय तृतीया 2 और 3 के अलावा 9, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.

जून के महीने में विवाह के लिए 12 शुभ मुहूर्त हैं

जून 2022: जून में शादी 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.

जुलाई में 5 शुभ मुहूर्त हैं

जुलाई 2022: जुलाई में 4, 6, 7, 8 और 9 तारीख को शुभ मुहूर्त है.

नवंबर के महीने में शादी-विवाह के लिए 4 शुभ मुहूर्त हैं

नवंबर 2022: इस माह में 25, 26, 28 और 29 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त हैं.

दिसंबर महीने में विवाह के लिए 7 शुभ मुहूर्त हैं

दिसंबर 2022: साल के अंतिम महीने में 1, 2, 4, 7, 8, 9 और 14 तारीख को शुभ मुहूर्त रहेंगे.

अगस्‍त, सितंबर और अक्‍टूबर में शादी के लिए मुहूर्त नहीं

अगले साल यानी साल 2022 के तीन महीने अगस्‍त, सितंबर और अक्‍टूबर में चातुर्मास के कारण एक भी विवाह मुहूर्त नहीं है. इन तीन महीनों के अलावा पूरे साल शादियों के शुभ मुहूर्त की भरमार है.

इसे भी देखें : सीसीएल कर्मियों और प्रशासन की मिली भगत से कोयले का गोरख धंधा

विवाह का मूहूर्त तारीख का चयन करते समय वार का भी ध्यान रखना चाहिए. सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार अनुकूल होता है. जबकि मंगलवार का दिन विवाह के लिए अशुभ माना गया है. इसके अलावा द्वितीया तिथि, तृतीया तिथि, पंचमी तिथि, सप्तमी तिथि, एकादशी तिथि और त्रयोदशी तिथि अच्छी मानी गई है. जबकि चतुर्थी तिथि, नवमी तिथि और चतुर्दशी तिथि को अच्छा नहीं माना गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button