कानून सबके लिए एक हो, चाहे वाड्रा हो या प्रधानमंत्री : राहुल

चेन्नई । केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर जीएसटी को सरल बनाने और करों में यथासंभव कटौती का प्रयास किया जायेगा। यह बात स्टेला मैरिस कॉलेज फॉर वुमन की छात्राओं से रू-ब-रू होने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कही। उन्होंने छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिये। अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि कानून सबके लिए समान और एक हो, वह चाहे वाड्रा हो या प्रधानमंत्री। सबकी जांच होनी चाहिए। वह मामला भले ही राफेल का क्यों न हो।
उन्होंने राफेल मामले में मोदी पर हमला किया। कहा, प्रधानमंत्री मोदी का सरकारी दस्तावेजों में नाम है। इनसे साफ होता है कि राफेल पर डसॉल्ट के साथ समानांतर रूप से बातचीत करने के लिए वह सीधे जिम्मेदार हैं। प्रधानमंत्री ने निजी तौर पर राफेल सौदे में अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया है।
महिलाओं की स्थिति पर एक छात्रा के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दक्षिण भारत में महिलाओं की स्थिति उत्तर भारत के राज्यों से बेहतर है।
राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव एक विचारधारा की लड़ाई के समान है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए आप क्या करेंगे, के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि वे जीएसटी को सरल बनाएंगे और करों में यथासंभव कटौती करने का प्रयास करेंगे। राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के आर्थिक अपराधियों, जैसे मेहुल चोकसी और नीरव मोदी को देश से भागने में मदद की।

This post has already been read 9286 times!

Sharing this

Related posts