छिंदवाड़ा । मुख्यमंत्री कमलनाथ की धर्मपत्नी छिंदवाड़ा की पूर्व सांसद अलकानाथ बुधवार को अपने पुत्र नकुलनाथ के साथ छिंदवाड़ा पहुंची। हवाई पट्टी पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया।लगभग 5 साल बाद उनके छिंदवाड़ा आगमन को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल है, तो वहीं यह माना जा रहा है की बरसों से छिंदवाड़ा नहीं आने वाली पूर्व सांसद अलकानाथ को आखिर पुत्र मोह छिंदवाड़ा खींच लाया। यहां श्रीमती नाथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस की बैठकों में शामिल होंगी साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।
बता दें की सन 1996 को कमलनाथ को छिंदवाड़ा सीट खाली करना पड़ा था। तब यहां से अलकानाथ ने चुनाव लड़ा था। जिसमें वह अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के चौधरी चंद्रभान सिंह को हराकर संसद में पहुंची थी। लेकिन एक साल बाद कमलनाथ ने उनकी सीट खाली करवा दी और स्वयं चुनाव मैदान में कूद पड़े। उस समय भाजपा नेता सुंदरलाल पटवा ने कमलनाथ को करारी शिकस्त दी और छिंदवाड़ा से लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया था।
बता दें की सन 1996 को कमलनाथ को छिंदवाड़ा सीट खाली करना पड़ा था। तब यहां से अलकानाथ ने चुनाव लड़ा था। जिसमें वह अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के चौधरी चंद्रभान सिंह को हराकर संसद में पहुंची थी। लेकिन एक साल बाद कमलनाथ ने उनकी सीट खाली करवा दी और स्वयं चुनाव मैदान में कूद पड़े। उस समय भाजपा नेता सुंदरलाल पटवा ने कमलनाथ को करारी शिकस्त दी और छिंदवाड़ा से लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया था।
This post has already been read 6453 times!