कोडरमा। कोडरमा जिले के गझंडी में गुरुवार सुबह भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप जब्त की गयी है। गुप्त सूूचना पर तिलैया पुलिस ने छापेमारी की और गझंडी से भारी मात्रा में अवैध देसी विदेशी शराब पकड़ी है। इसमें एक खास ब्रांड की शराब और बीयर की दर्जनों पेटियां जब्त की गयी। इस मामले में दो को हिरासत में भी लिया गया है। साथ ही दो बाइक और दो मोबाइल भी जब्त होने की सूचना है।
This post has already been read 13418 times!