- चाईबासा शहर के गाड़ी खाना मोहल्ला की घटना, पीड़िता 5 माह की गर्भवती
चाईबासा। दिव्यांग युुवती के साथ रिश्ते के मामा ने ही दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती पांच माह की गर्भवती है। जब राज खुला तो दुष्कर्म के आरोपी मामा को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि चाईबासा शहर के गाड़ी खाना मोहल्ले के 23 वर्षीय युवक सुजीत कारवा ने अपने मोहल्ले की ही रिश्ते में भांजी लगने वाली दिव्यांग युवती के साथ जबरन नाजायज संबंध बनाएं और किसी को नहीं बताने की धमकी दी। उसने कहा कि अगर किसी को बतायी तो जान से मार देंगे। आरोपी लगातार डरा-धमकाकर युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा जिससे वह गर्भवती हो गई। पीड़िता न तो ठीक से बोल पाती है और न ही चल पाती है। इसी का नाजायज फायदा सुजीत कारवा ने उठाया। जब युवती का गर्भ दिखने लगा तो परिजनों को शक हुआ। इसके बाद पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि पीड़िता 5 माह की गर्भवती है, जब इसकी जानकारी परिजनों और मोहल्ले के लोगों को हुई तो बुधवार को काफी संख्या में लोग सदर थाना पहुंचे और आरोपी सुजीत कारवा के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दुष्कर्मी मामा सुजीत कारवा दो गिरफ्तार कर लिया।
This post has already been read 13477 times!