Jharkhand : एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत का माहौल, जाने क्या है खबर

chaibasa : झारखंड में आए दिन अपराधों का सिलसिला बढ़ता ही चला जा रहा है! बीते रात 6 साल के बच्चे के सहित पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई! सभी की हत्या कुल्हाड़ी जैसी धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर कर की गई है! घटना के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैला हुआ है! शवों को गांव से थोड़ी दूर खेत से बरामद किया गया है।

और पढ़ें : Business : नाम : भिखारी बैंक, काम : 1% ब्याज दर पर लोन देना आइए जाने कैसे

पुलिस सूत्रों के अनुसार केनपोसी गांव के एक ही परिवार के ओनामुनी खंडाईत (26), उसकी पत्नी मानी खंडाईत (22), उसके पुत्र मुगरू खंडाईत (6) और भाई गोबरो खंडाईत (22) की हत्या हुई है। बताया गया कि शनिवार को ग्रामीण सुबह जब शौच करने निकले तो सभी का शव देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

इसे भी देखे : आपके भी बाल झड़ रहे हैं? तो देखें ये वीडियो

पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हत्या कर सभी अपराधी फरार हो गए। पुलिस ने घटना स्थल पर किसी तरह का हथियार बरामद नहीं किया है। एसपी अजय लिंडा ने बताया कि चार लोगों की हत्या की गई है । फिलहाल घटना कके कारणों का पता नहीं चल पाया है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. Avnpost.Com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

This post has already been read 21529 times!

Sharing this

Related posts