सोना 35,470 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकार्ड स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से बजट में सोने पर सीमा शुल्क बढ़ाने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 1,300 रुपये उछलकर 35,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया । चांदी भी 280 रुपये की बढ़त में एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 38,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 1,300 रुपये की बढ़त में 35,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 35,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 500 रुपये की छलांग लगाते हुए 27,300 रुपये के भाव बिकी । चांदी में भी तेजी देखी गई। चांदी हाजिर 280 रुपये की तेजी के सात 38,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो 29 जून के बाद का उच्चतम स्तर है।उल्लेखनीय हाै कि सरकार ने शुक्रवार को संसद में पेश बजट में सोने तथा बेशकीमती धातुओं पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है। इससे आज सोने में जबरदस्त तेजी देखी गई। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव

सोना स्टैंडर्ड प्रति दस  ग्राम : 35,470 रुपयेसोना बिटुर प्रति दस ग्राम : 35,300 रुपयेचांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,800 रुपयेचांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,285 रुपयेसिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000 रुपयेसिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000 रुपयेगिन्नी प्रति आठ ग्राम : 27,300 रुपये

This post has already been read 7878 times!

Sharing this

Related posts