तकनीकी खराबी के कारण नागपुर वापस भेजा गया गो एयर का विमान

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी आ रहे गोएयर के एक विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद मार्ग में बदलाव कर विमान को नागपुर भेज दिया गया। एयरलाइन के अनुसार विमान की दबाव प्रणाली में तकनीकी खराबी आ गयी थी। विमान में 151 यात्री सवार थे। ए320 विमान बेंगलुरु से दिल्ली के लिये रवाना हुआ था और अब नागपुर में उसकी जांच हो रही है। एयरलाइन की ओर से जारी बयान के अनुसार विमान जी8-7001 का मार्ग बदलकर उसे नागपुर भेज दिया गया। पायलट को विमान की दबाव प्रणाली में तकनीकी खराबी की आंशका हुई थी, हालांकि विमान सामान्य तरीके से उतरा था। इसके अनुसार विमान की जांच की जा रही है और जल्द ही इसे सेवा के लिये भेजा जायेगा। एयरलाइन ने यह भी बताया कि विमान के 151 यात्रियों को नाश्ता, रात का खाना और गोएयर के अन्य विमान में उनके लिये स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है। यात्रियों से इसके लिये कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।

This post has already been read 5989 times!

Sharing this

Related posts