गडकरी शुक्रवार को कालिंदी कुंज में रखेंगे छह लेन राष्ट्रीय राजमार्ग की आधारशिला

नई दिल्ली ।  केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को कालिंदी कुंज-मीठापुर रोड पर छह लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच) परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 59 किमी से अधिक लंबा राजमार्ग रिंग रोड-डीएनडी जंक्शन से शुरू होगा और कालिंदी बाईपास और फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाईपास से गुजरेगा और केएमपी पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज पर समाप्त होगा। इस परियोजना की लागत 3580 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस परियोजना में लगभग 29 किमी तक दोनों ओर 3+3 लेन सर्विस रोड होंगे। मेट्रो लाइन के चार स्थानों पर दो लेवल क्रॉसिंग के साथ 7.35 किमी. का एलिवेटेड सेक्शन होगा। 18 नए अंडरपास और बेहतर जंक्शन के साथ नौ इंटरचेंज भी होंगे। इस परियोजना से आश्रम-बदरपुर-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ क्षेत्र में ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। इससे वाहनों के प्रदूषण में भी कमी आने की उम्मीद है।

This post has already been read 8301 times!

Sharing this

Related posts