नई दिल्ली । पड़ोसी देश बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमेन अपनी चार दिवसीय आधिकारिक भारत यात्रा पर आ रहे हैं। अपनी इस भारत यात्रा के दौरान वे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे। साथ ही भारत-बांग्लादेश के बीच सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे । इसके अलावा भारत-बांग्लादेश के बीच होनेवाले समझौतों के गवाह बनेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमेन गुरूवार 07 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात प्रधानमंत्री के दिल्ली स्थित आधिकारिक निवास पर होगी। शुक्रवार के मोमेन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलेंगे। दोनों के बीच भारत-बांग्लादेश राजनयिक संबंधों पर बात करेंगे। उसके बाद दोनों नेता भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। उसके बाद वे भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले समझौतों पर हस्ताक्षर के गवाह बनेंगे। शनिवार, 9 फरवरी को वे वापस बांग्लादेश लौट जाएंगे।
This post has already been read 9633 times!