वार्ड पार्षद की पहल पर पीने के पानी की बूँद की व्यवस्था की गई

गोड्डा : मैन चौक स्थित बाल उधान के बाहर का चापानल के खराब होने पर मिडिया के माध्यम से वार्ड पार्षद प्रितम गाडिया ने नाराजगी जताते हुए आम आदमी एवं बच्चो के लिए पीने के पानी के लिए त्राहीमाम स्थिति से अवगत कराया गया था ।जिसे विभाग ने संज्ञान मे लेकर आज नही बोरिंग का कार्य करवाया जा रहा है ।जिससे वहां के स्थानीय लोगो मे हर्ष व्याप्त है।मिडिया के सभी लोगो को जन समस्या को अपने अखबार मे जगह देने के लिए स्थानीय लोगो ने धन्यवाद देते हुये मिडिया की चहुंओर काफी प्रशंसा की जा रही है ।

This post has already been read 7437 times!

Sharing this

Related posts