प्रताड़ित पुरुषों के साथ निहत्थे जैसा न हो व्यवहार : पी के विद्यार्थी

गोड्डा। प्रताड़ित पुरुषों के साथ निहत्थे जैसा न हो व्यवहार -पी के विद्यार्थी, यह बाते सेव इंडियन फैमिली के स्टेट काउसेलर प्रदीप कुमार विद्यार्थी ने शहीद स्तंभ में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही.उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में महिला सुरक्षा कानून का दुरूपयोग एक बहुत बडी चिंता का विषय बनता जा रहा है,थाना से लेकर न्यायालयों तक में फर्जी केसों में फंसे पुरूषों के साथ कड़े कानून का भय दिखाकर निहत्थे जैसा बर्ताव किया जाता है,जिससे अवसाद ग्रसित होकर देश में पुरुष आत्महत्या दर का लगातार बढती जा रही है, इस मौके पर संस्था सदस्य प्रफुल्ल पुष्प ने बताया कि देश मे अविलंब पुरूषों के लिए मंत्रालय व आयोग समय की मांग है,इस मौके पर श्याम कुमार जायसवाल,सौकत अली, नवल साह, दिवाकर साह,दीपक कुमार जायसवाल, आदि मौजूद थे।

This post has already been read 7957 times!

Sharing this

Related posts