DHANBAD: GT रोड पर सड़क हादसा, दो की मौत..

धनबाद. जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. जीटी रोड पर रफ्तार के कारण हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी देखे : क्या सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो JMM छोड़ेगे?

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर जोड़ापीपल के समीप यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि तोपचांची की ओर से एक तेज रफ्तार कार गोविंदपुर की ओर जा रहा तज। इस दौरान कार जोड़ापीपल के समीप जीटी रोड पर खड़ी एक ट्रक में अनियंत्रित होकर जा घुसी। कार में दो लोग सवार थे।

इसे भी देखे : हड़गड़ी – मसना पूजा : ग्रामीण ने सुख शांति एवं समृद्धि के लिए अपने पूर्वजों से आशिर्वाद लिये

हादसे में कार में सवार दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। कार में शव फंसा हुआ है। स्थानीय लोगों के द्वारा शव को निकालने की कोशिश की जा रही है। वाहन देखकर यह संभावना जताई जा रही है कि वाहन में सवार दोनों लोग हजारीबाग से आ रहे थे।

This post has already been read 30526 times!

Sharing this

Related posts