दिनांक 20 जनवरी 2022 को छात्र क्लब चिकित्सक मंच के तत्वावधान में सम्मान समारोह एवं टेलिफोनिक बधाई कार्यक्रम का आयोजन पिस्कामोड़ रंगोली होटल के निकट संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया।इस कार्यक्रम में चिकित्सक मंच के डॉ.चंद्रभूषण चौधरी,पैथोलॉजिस्ट एवं डॉ.ज्योति शालिनी,जनरल फिजीशियन विशेषरुप से मौजूद थे।
इसको भी पढ़े : हड़गड़ी – मसना पूजा : ग्रामीण ने सुख शांति एवं समृद्धि के लिए अपने पूर्वजों से आशिर्वाद लिये
विदित हो पिछले दिनों कोलकाता दीघा में देश एवं राज्य के जाने-माने एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा को एक्यूपंक्चर पद्धति द्वारा स्पाइन से संबंधित रोगों को बिना सर्जरी चिकित्सा प्रदान किए जाने पर इन्हें इंडो बांग्ला इंटरनेशनल फ्रेंडशिप अवार्ड 2021 हेल्थ केटेगरी स्पाईनल डिजिजेज इन एक्यूपंक्चर प्रदान किया गया है ज्ञात है कि डॉक्टर हाजरा एम॰एस॰एम॰ई (भारत सरकार) द्वारा पढ़ाई जाने वाली पाठ्यक्रम पेन मैनेजमेंट एंड एक्यूपंचर के गेस्ट फैकल्टी के साथ-साथ छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संरक्षक भी हैं,
इसको भी पढ़े : क्या सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो JMM छोड़ेगे?
जो कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर हजारों मरीजों एवं गरीब जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा की है उन्हें खान-पान ,रहन-सहन की जानकारियां,उनके बीच सुरक्षा कीट एवं निशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रदान किया है।इन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त है इनके सराहनीय कार्य के लिए क्लब के अध्यक्ष शिवकिशोर शर्मा, डॉक्टर चंद्र भूषण चौधरी, डॉ ज्योति शालिनी एवं अन्य लोगों ने इनके उज्जवल भविष्य एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए बधाई दी है।
This post has already been read 33661 times!