बृहस्पतिवार को हातमा मौजा के समस्त ग्रामीण मौजा के पाहन श्री जगलान पाहन की अगुवाई में हड़गड़ी – मसना पूजा के लिए जुलूस की शक्ल में सफेद झंडा को लेकर हातमा मौजा वासी अपने अपने पूर्वजों के हड़गड़ी एवं मसना स्थलों में पहुंचकर अरवा धागा , अर्पण , टीका सिन्दुर , तपावन , डूम्बू , पकवान , उरद भात एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन कर अपनों के लिए सुख शांति एवं समृद्धि के लिए अपने पूर्वजों से आशिर्वाद लिये ।
इसे भी देखे : दंपति ने की आत्महत्या. चार माह पूर्व किया था प्रेम विवाह
इस अवसर पर श्री जगलाल पाहन ने कहा कि हड़गड़ी मसना पूजा हम जनजातियों का एक बहुत महत्वपूर्ण परंपरा है , जिसमें अपने पूर्वजों को वर्ष में एक बार विशेष रुप से श्रध्दा भक्ति के साथ उनको याद कर उनसे सुख शांति एवं समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया जाता है । यह हड़गड़ी मसना पूजा पूष से लेकर माघ माह तक झारखंड क्षेत्रों में किया जाता है ।
इसे भी देखे : युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पद पर विजयी हुए मेहुल प्रसाद
आज के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से नगड़ा टोली , अहीर टोली , सरई टाँड़ हातमा टोंगरी टोली के छोटे बड़े समस्त ग्रामवासी सम्मिलित हुए । मुख्य रूप से श्री जगलाल पाहन , शुक्रा पाहन , सुरेश पाहन, दीपक पाहन , शुक्रा मुंडा , बंगाल मुंडा , विनोद टोप्पो , मंटू उराँव , कंचन मुंडा , राजू उराँव , विजय मिंज ,मुन्ना हेमरोम , रमेश टोप्पो , चंदन पाहन , नान्हू मुंडा , अंजु टोप्पो , नारायण बिन्हा , सुमन पाहन , मुकेश मुंडा एवं केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा , महासचिव श्री कृष्ण कान्त टोप्पो , सचिव श्री अमर मुंडा आदि उपस्थित थे ।