करेंसी और कैश मार्केट मे दिख रहा है सतर्क रुख

मुंबई । करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और कैश मार्केट में निवेशकों का सतर्क रुख अपनाते हुए कारोबार किया जा रहा है। करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में बुधवार को कुल 23,901.43 करोड़ रुपये का ही कारोबार हो पाया है, जबकि बाजार के कैश सेगमेंट में कुल 3,400.96 करोड रुपये का टर्नओवर रहा है। इस दौरान 3,400.96 कंपनियों के 16,48,500 सौदे के जरिए कुल 27.98 करोड़ शेयरों का कारोबार पूरा किया गया।
उल्लेखनीय है कि करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान कुल 1,44,820.31 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। 27 फरवरी को सबसे ज्यादा 32,620.97 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 1 मार्च को करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कुल 25,531.00 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। इस सप्ताह कारोबारी सतर्क रुख अपना रहे हैं। बुधवार के कारोबार के दौरान बी ग्रुप की 45 कंपनियों पर अपर सर्किट लगी थी, जबकि 5 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी थी। बी ग्रुप की कुल 436 कंपनियों में से 259 कंपनियों पर अपर सर्किट एवं 177 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी।
बुधवार को बाजार के कैश सेगमेंट में कुल 3,400.96 करोड रुपये का टर्नओवर रहा था। पिछले कारोबारी सप्ताह की तुलना में बाजार के कैश सेगमेंट में बेहतर कारोबार हुआ है। पिछले सप्ताह मंगलवार के कारोबार के दौरान कैश सेगमेंट में कुल 2,550.24 करोड रुपये का टर्नओवर रहा था, जबकि सोमवार को कुल 2,135.02 करोड रुपये का टर्नओवर ही हो पाया था। यह सप्ताह कैश सेगमेंट में निवेशकों ने बेहतर कारोबार किया है। बुधवार को 3,400.96 कंपनियों के 16,48,500 सौदे निबटाए गए और कुल 27.98 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इस दौरान 1685 स्क्रिप्स बढ़ी, जबकि 1009 स्क्रिप्स घटी एवं 156 स्क्रिप्स स्थिर रही।
बीएसई में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भी संभलकर कारोबार किया औऱ 6,369.00 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि 5,238.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 3,503.63 करोड रुपये के शेयर खरीदे जबकि इस दौरान 4,382.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर मुनाफा कमाया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जहां 1130.78 करोड रुपये का शुद्ध निवेश किया, तो वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मुनाफा वसूली करते हुए बाजार से 878.45 करोड़ रुपये की निकासी की है।

This post has already been read 8753 times!

Sharing this

Related posts