बढ़त गायब, 89 अंक के साथ क्लोज हुआ सेंसेक्स

मुंबई ।  बीएसई के सेंसेक्स में गुरुवार को 89.32 (0.24 प्रतिशत) अंकों की बढत दर्ज की गई है। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार की सुबह 36,744.02 अंकों पर खुला था, जो ऊपर में 36,830.25 अंकों तक जाकर 36,590.88 अंकों के निचले स्तर तक लुढ़क गया और फिर आखिरकार 36,725.42 अंकों पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 36,636.10 अंकों पर बंद हुआ था। बीएसई में मार्केट कैपिटलाइजेशन144.89 लाख करोड़ रहा है। पिछले कारोबारी दिन 145.11 लाख करोड़ रुपये था। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 14 कंपनियां बढी हैं, जबकि 17 कंपनियां घटी हैं।
गुरुवार को ब्रॉड बेस्ड सूचकांकों में बीएसई सेंसेक्स 50 इंडेक्स 0.06 प्रतिशत, बीएसई लार्ज कैप 0.02 प्रतिशत और बीएसई-100 सूचकांक 0.57 प्रतिशत बढ़े हैं, जबकि बीएसई 200 सूचकांक 0.03 प्रतिशत, बीएसई 500 सूचकांक 0.04 प्रतिशत, बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 0.11 प्रतिशत, बीएसई मिड कैप सूचकांक 0.34 प्रतिशत और बीएसई ऑलकैप 0.04 प्रतिशत बढ़े हैं। इसके अलावा सब्सटेनेबिलिटी इंडाइसेज में बीएसई 100 ईएसजी 0.47 प्रतिशत, बीएसई कार्बोनेक्स 0.54 प्रतिशत तथा बीएसई ग्रीनेक्स 0.34 प्रतिशत बढ़े हैं। थिमेटिक्स इंडाइसेज में बीएसई इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 0.36 प्रतिशत, बीएसई सीपीएसई 0.94 प्रतिशत और बीएसई पीएसयू भी 0.31 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि बीएसई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स में 0.25 प्रतिशत की कमी आई है। स्ट्रेटेजी इंडाइसेज में एसएंडपी बीएसई आईपीओ 0.24 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि एसएंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ 0.57 प्रतिशत कम हुआ है।
सेक्टोरेल सूचकांकों में कैपिटल गुड्स 1.51 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल 0.80 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.48 प्रतिशत, बैंकेक्स 0.40 प्रतिशत, टेलिकॉम 0.31 प्रतिशत और फाइनान्स 0.11 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहे, जबकि घटनेवाले सूचकांकों में एनर्जी 0.12 प्रतिशत, ऑटो 0.16 प्रतिशत, युटिलिटीज 0.17 प्रतिशत, सीडीजीएस 0.22 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 0.27 प्रतिशत, पॉवर 0.29 प्रतिशत, कंज्युमर ड्युरेबल्स 0.53 प्रतिशत, रियल्टी 0.58 प्रतिशत, ऑइल एंड गैस 0.67 प्रतिशत, टेक 0.68 प्रतिशत, आईटी 0.70 प्रतिशत, मेटल 0.74 प्रतिशत और हेल्थकेयर 0.94 प्रतिशत के साथ मुख्य सेक्टर रहे हैं।

This post has already been read 8418 times!

Sharing this

Related posts