भारत के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे में कमी

वाशिंगटन । वर्ष 2018 में अमेरिका का भारत के साथ व्यापार घाटा तकरीबन सात प्रतिशत घटकर 21.30 अरब डॉलर रह गया है।वहीं वर्ष 2017 के दिसम्बर माह में यह 22.90 अरब डॉलर रहा था।
ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एनालिसिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार माल एवं सेवाओं में अमेरिका का व्यापार घाटा नवम्बर 2018 में 50.30 अरब डॉलर से बढ़कर दिसम्बर माह में 59.80 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर की बात करे तो वर्ष 2018 में माल एवं सेवाओं में अमेरिका का व्यापार घाटा 2017 के 552.30 अरब डॉलर से बढ़कर 621 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इस दौरान अमेरिका का निर्यात 2017 की तुलना में 148.90 अरब डॉलर बढ़कर 2,500 अरब डॉलर पर और आयात 217.70 अरब डॉलर बढ़कर 3,121 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
आंकड़ों के अनुसार वस्तु व्यापार में अमेरिका का व्यापार घाटा 2018 में 891.30 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। यह रिकॉर्ड उच्च स्तर है। अमेरिका का चीन के साथ व्यापार घाटा भी 2018 में रिकॉर्ड 419.20 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने इन आंकड़ों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खिंचाई की है।

This post has already been read 6850 times!

Sharing this

Related posts