एक्सिस बैंक की 35 हजार करोड़ जुटाने की योजना, कारोबार वृद्धि के लिये जुटायी जाएगी रकम

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसकी योजना विदेशी मुद्रा समेत ऋणपत्रों के जरिये 35 हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की है। बैंक ने कहा कि यह पूंजी कारोबार वृद्धि के वित्तपोषण के लिये जुटायी जा रही है। इस बारे में 20 जुलाई को होने वाली सालाना आम बैठक में निर्णय लिया जाएगा। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि निदेशक मंडल पहले ही घरेलू अथवा विदेशी मुद्रा में ऋणपत्र जारी कर 35 हजार करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने की मंजूरी दे चुका है। बैंक को वित्त वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही में 1,505 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

This post has already been read 6531 times!

Sharing this

Related posts