- सुदेश व मोदी करेंट के आगे विपक्ष धरासायी हो जायेगा
गोड्डा। आजसू के केंद्रीय सचिव व अखिल भारतीय आदिबासि कुड़मी महासभा के संस्थापक संजीव कुमार महतो ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया कि डॉ निशिकांत दुबे जी के नामांकन की सफलता जनभागीदारी के कारण ही अभूतपूर्व रही। यह श्री दुबे के द्वारा किए गये कार्य व सुदेश महतो एवं नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर जनता की अनंत आस्था से ही सम्भव हुआ । इसके लिए गोड्डा लोकसभा की तमाम जनता, समर्थक, गठबंधन के कार्यकर्ताओं वो नेताओं और नामांकन में पधारे मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री राज पल्लिवाल एवम पुर्व मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल , विधायक व चुनाव प्रभारी अनंत ओझा, विधायक अशोक भगत, विधायक अमित मंडल, विधायक नारायण दास आदि सभी के प्रति हमसब विशेष आभार प्रकट करते हैं। नामांकन बाद आज चुनाव अभियान को लेकर भाजपा नेता व प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे जी के भाई संतोष दुबे जी के साथ विभिन्न पहलुओं पर आज चर्चा हुआ। भाजपा नेताओं ने नामांकन में बढ़-चढ़ कर भागीदारी के लिए आजसू पार्टी की ओर से बेहतरीन योगदान की सराहना किया । नेताओं ने चुनाव परिणाम राजग प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के पक्ष होने की बात कही। नेताओं ने कहा की सांसद श्री दुबे ने गोड्डा लोकसभा समेत पूरे संताल परगना और आसपास के जनमानस के लिए इतना कुछ किया है कि जनता आजीवन सांसद के रूप में श्री दुबे को ही जीताने का मनसा रखती है। मौके पर भाजपा नेता पवन झा वो अविनाश महतो पटेल एवं आजसू गोड्डा प्रखंड के नेता राजेंद्र महतो , सच्चिदानंद आदि उपस्थित थे।
This post has already been read 8271 times!