खूंटी। खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र के मेरामबीर जंगल के पास गुरुवार सुबह तकरीबन 6:45 बजे पीएलएफआई नक्सलियों और 209 कोबरा बटालियन व सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। नक्सली का शव भी बरामद कर लिया गया है। मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में एक जर्मन राइफल एचके- 33 सहित भारी मात्रा में गोली, मोबाइल फोन और पिट्ठू भी बरामद किए गए हैं।
This post has already been read 7004 times!