इस सप्ताह बाजार हैसियत में 4.08 लाख करोड़ का इजाफा

मुंबई ।  कारोबार के लिहाज से कारोबारियों के लिए यह सप्ताह बेहतर नतीजों वाला साबित हुआ है। पिछले कारोबारी सप्ताह की तुलना में शेयर बाजार की हैसियत में अब तक कुल 4.08 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो चुका है। गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर बाजार में सुस्ती के कारण बिकवाली हावी हो गई, जिससे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकृत कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में सुबह के सत्र की तुलना में 34,886.26 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की सुबह 11.00 बजे तक शेयर बाजार में पंजीकृत कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,45,23,912.94 करोड़ रुपये था। बाजार की सुस्ती और तेज उछाल में आई कमी के कारण कारोबार की समाप्ति तक बाजार पूंजीकरण घटकर 1,44,89,026.68 करोड़ रुपये रह गया। पहले कारोबारी सत्र की तुलना में दूसरे सत्र की समाप्ति के दौरान बाजार पूंजीकरण में 34886.26 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है। सोमवार को महाशिवरात्रि के कारण बाजार बंद रहा था। इस सप्ताह मंगलवार के कारोबार के दौरान बाजार में 379 अंकों की तेजी दर्ज की गई थी, जिसके कारण मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी 3.43 करोड़ रुपये का उछाल आया था। बाजार पूंजीकरण मंगलवार को 144.24 लाख करोड़ रहा था, जबकि पिछले सप्ताह शुक्रवार को मार्केट कैप 140.81 लाख करोड़ रुपये रहा था। पिछले कारोबारी सप्ताह की तुलना में शेयर बाजार की हैसियत में 4.08 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो चुका है।
गुरुवार को इक्विटी मार्केट में 2,807 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया गया था, जबकि डेट मार्केट में 4,631.25 करोड़ रुपये, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 24,958.53 करोड़ रुपये, इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 489.52 करोड़ रुपये, कमोडिटी डेरिवेटिव्स में 191.34 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया गया है। इसके साथ ही बीएसई स्टॉर प्लेटफॉर्म पर 574.18 करोड़ रुपये और इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज पर कुल 8,196.10 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया गया है। शेयर बाजार में गुरुवार को सभी सेगमेंट पर 41,848.03 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया गया है। इस दौरान 53.67 करोड़ रुपये का प्रिमियम टर्नओवर भी किया गया है। वैल्यू ऑफ प्रमोटर्स प्लेड्ज होल्डिंग (प्रमोटरों की गिरवी रखने की कीमत) 2,25,767.91 करोड़ रुपये रही है।

This post has already been read 10300 times!

Sharing this

Related posts