रांची/मेदिनीनगर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जहां एक और भाजपा का संकल्प पत्र राष्ट्रवाद की सोच को दिखाता है, वहीं कांग्रेस का मेनिफेस्टो आतंकवादियों के प्रति सॉफ्ट दिखने वाला है। प्रतुल ने कहा कि केंद्र सरकार ने अगले 5 वर्षों में 30 करोड़ लोगों को मुद्रा लोन के जरिए स्वरोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इसके अतिरिक्त 22 सेक्टरों में रोजगार को बढ़ाने की बात कही गई है। प्रतुल शाहदेव मंगलवार को मेदिनीनगर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को 6000 रुपये प्रति वर्ष राशि देकर उन्हें गांव के महाजनों से मुक्त कराने का प्रयास किया गया है । किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख रुपये तक के लोन पर पांच वर्ष तक ब्याज नहीं वसूलना, किसानों के हित में एक बड़ा फैसला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विपरीत भाजपा किसानों को ऋण के जाल में नहीं फंसने देना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिस समय नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली थी, तब देश की अर्थव्यवस्था को विश्व में 11वां स्थान था जो वर्तमान में बढ़कर छठे स्थान पर है। प्रतुल ने कहा कि सरकार ने छोटे दुकानदारों और किसानों के लिए 60 वर्ष के बाद पेंशन योजना लागू करने की बात कहकर इसे विश्व की सबसे बड़ी सोशल सिक्योरिटी स्कीम बना दिया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रिकॉर्ड संख्या में गरीबों के लिए मकानों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में जल शक्ति मंत्रालय के गठन की बात कही गई है। ‘नल से जल’ के नारे के साथ 2024 तक हर घर में नल से जलापूर्ति करने की सरकार की योजना है। 2022 में जब भारत अपनी आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ बनाएगा तो उस अवसर के लिए सरकार ने 75 संकल्प जारी किए हैं, जिन से मूल फायदा गरीबों, किसानों ,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जातियों और सामान्य वर्ग के गरीबों को मिलेगा। प्रतुल ने कहा कि राममंदिर का निर्माण भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता में हमेशा से रहा है लेकिन भाजपा चाहती है कि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण संविधान के दायरे के अंतर्गत हो। प्रतुल ने कहा कि सभी दलों ने राममंदिर के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। सिर्फ भाजपा ही वहां हमेशा भव्य मंदिर बनाने की बात कहती है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आर्टिकल 370 एवं 35 ए को हटाने के लिए भाजपा आज भी कटिबद्ध है और ऐसा विश्वास है इसबार उन्हें जनता इतना भारी बहुमत देगी कि ये मांगें भी पूरी हो जाएंगी। प्रेसवार्ता में महापौर अरुणा शंकर और जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे।
This post has already been read 6491 times!