रांची। रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में मुड़ागढ़ा के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी। युवक की शिनाख्त छोटू उर्फ उपेंद्र के रूप में की गई है। वह मूलरूप से बुंडू का रहने वाला था और फाइनल ईयर में पढ़ता था। रांची में किराए के मकान में पूरे परिवार के साथ रहता था। बताया जाता है कि सोमवार देर रात वह अपने घर से बाइक से निकला था। मंगलवार सुबह नामकुम रेलवे स्टेशन के समीप बाइक खड़ी थी और उसका शव पटरी से मिला। परिजनों का कहना है कि किसी से उसकी दुश्मनी नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
This post has already been read 7234 times!