झारखंड से मुंबई के लिए मिली एक नई ट्रेन, पलामू के रास्ते 8 अप्रैल से चलेगी

पलामू: झारखंड से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन से मुंबई के लोकमान्य टर्मिनल रेलवे स्टेशन तक जाएगी. इस संबंध में रेलवे की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह ट्रेन साप्ताहिक होगी. इस ट्रेन का परिचालन आगामी 8 अप्रैल से शुरू किया जाएगा. धनबाद एलटीटी एक्सप्रेस 03379 और 03380 पलामू के रास्ते मुंबई तक का सफर तय करेगी.

पलामू के इलाके में यह लातेहार, डाल्टनगंज और गढ़वा में रुकेगी. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर धनबाद से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेन सुबह 4:57 बजे पहुंचेगी. वहीं मुंबई से चलकर धनबाद जाने वाली ट्रेन रात 11 बजे डाल्टनगंज पहुंचेगी. ट्रेन को लेकर झारखंड रेल यूजर एसोसिएशन के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी. एसोसिएशन के द्वारा धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो, पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम को पत्र भी लिखा गया था. पहली बार पलामू से मुंबई तक के लिए सीधी ट्रेन शुरू होने जा रही है.

रेल यूजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार अभिषेक, सचिव नजर इमाम और कोषाध्यक्ष छोटी कुमारी ने बताया कि पूरे मामले में धनबाद और पलामू के सांसद से कई बार मांग रखी गई थी. संगठन ने ट्रेन की शुरुआत को लेकर कई बार आवाज उठाई थी. एसोसिएशन के मेहनत का यह नतीजा है कि मुंबई के लिए पहली बार सीधी ट्रेन मिली है. पलामू के इलाके से सीधे मुंबई तक के लिए कोई भी ट्रेन नहीं थी.

पलामू इलाके के रेल उपभोक्ताओं को बिहार के डेहरी या झारखंड के रांची से मुंबई जाने के लिए ट्रेन का सफर तय करना होता है. मुंबई जाने के लिए लातेहार रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 3:58 बजे और गढ़वा में सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी. जबकि मुंबई से वापसी के दौरान गढ़वा में रात 10:10 बजे और लातेहार में 12:15 बजे पहुंचेगी.

This post has already been read 2364 times!

Sharing this

Related posts