धनबाद। धनबाद नगर युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर राफेल डील से संबंधित फाइल चोरी को साजिश बताते हुए प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किया। मौके पर एआईसीसी के सदस्य मदन महतो, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शंकर प्रजापति ने संबंधित घटना की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री को इसके लिए जिम्मेदार बताया। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज यादव, मुकेश पंडित और सुमित श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
This post has already been read 8507 times!