रांची। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-33 जमशेदपुर- रांची मार्ग में तमाड़ थाना के ईचाडीह गांव के पास कोलकाता से रांची आ रही राजधानी नामक बस पलट गयी। इसमें एक महिला की मौत हो गयी। जबकि 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
और पढ़ें : कोबरा जवानों को ले जा रही बस ने मारी टक्कर, तीन घायल
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कोलकाता से रांची आ रही यात्रियों से भरी बस तमाड़ के ईचाडीह गांव के पास पलट गई । बताया जा रहा है कि चालक के नींद आने की वजह से अचानक डिवाइडर से टकराई और सड़क पर पलट गई। घटना की सूचना मिलते बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार और तमाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा। कई यात्री बस में फंसे हुए थे।
इसे भी देखें : जानें पूजा सिंघल का यंगेस्ट आईएएस से होटवार जेल तक का सफर
क्रेन मंगाकर उन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है । लगभग 25 लोग घायल हैं। सभी को अस्पताल भेजा गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…
This post has already been read 9804 times!