आर्केस्ट्रा एवं छऊ नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

रामगढ़। विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरुकता कोषांग द्वारा लगभग हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को मतदाता जागरुकता कोषांग द्वारा रामगढ़, छावनी परिषद अंतर्गत फुटबॉल मैदान से सिधो-कान्हो मैदान तक मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। उपायुक्त संदीप सिंह की अगुवाई में वरीय नोडल कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, जिला के अन्य अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, आर्केस्ट्रा एवं छऊ नृत्य दल के सदस्य, आंगनबाड़ी सेविकाओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने मतदाता जागरुकता रैली में हिस्सा लिया। रैली के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बैंड समूह की बालिकाओं, छऊ नृत्य, आर्केस्ट्रा आदि माध्यमों से इतने मनमोहक तरीके से लोगों से मतदान करने की अपील की गई। इसके फलस्वरूप रैली द्वारा कुछ दूरी तय करते ही भारी संख्या में लोग रैली में शामिल होने लगे और देखते ही देखते लगभग 6000 से ज्यादा लोगों ने मतदाता जागरुकता रैली में शामिल होकर लोगों से चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने कहा कि मतदाता जागरुकता कोषांग द्वारा विभिन्न प्रयास कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने रैली में मौजूद सभी लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के कम से कम पांच परिवारों के सदस्यों को मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक करें एवं सभी लोगों से आगामी 12 दिसम्बर को मतदान करने की भी अपील की।

This post has already been read 7328 times!

Sharing this

Related posts