नवीन जयसवाल ने पदयात्रा कर वोट मांगा

रांची। हटिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जयसवाल ने सोमवार को जगन्नाथपुर मंडल के अंतर्गत जगन्नाथपुर चौक, न्यू कॉलोनी, बरकोचा, पटेल नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सरना टोली, टिकराटोली, पिस्का गांव में पदयात्रा कर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हटिया विधानसभा में पिछले पांच वर्षों में जितने विकास के कार्य किए गए हैं, उतना 70 वर्षों में नहीं हुआ। हमने जो काम किए वह क्षेत्र की जनता को पता है और काम दिखाई दे रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के लोग पांच वर्ष एयर कंडीशन कमरे में रहे। आज चुनाव के समय जनता को बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भी विधायक दो बार यहां का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ऐसे लोग हटिया के विकास की एक भी उपलब्धियां बताएं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग सिर्फ हटिया से जीत कर भ्रष्टाचार में लिप्त रहे। हटिया को कांग्रेस ने चरवाहा बना दिया था।

This post has already been read 8537 times!

Sharing this

Related posts