Jharkhand : रांची के सदर अस्पताल में बुधवार को 12 से 14 वर्ष तक के किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। टीकाकरण के पहले दिन शहर के तीन केंद्रों पर वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई हैं। इनमें सदर अस्पताल, राजकीय मध्य विद्यालय जगरनाथपुर और राजकीय मध्य विद्यालय पंडरा के अलावा जिले के 14 प्रखंडों में भी टीकाकरण किया जा रहा है।
Jharkhand : विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह संपन्न
सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने अभिज्ञान कुंडू को टीका देकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर रांची जिले में भी 12 से 14 साल के आयु सीमा वाले बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत हुई है।
अवैध महुआ शराब बंदी के आवेदन देने पर बड़कागांव थाना प्रभारी को आया गुस्सा
उल्लेखनीय है कि जिले के 2.11 लाख बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए कोरबीवैक्स वैक्सीन लगाया जायेगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें