बेरोजगार छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण के लिए 15 तक करें आवेदन

रूद्रपुर । जिले में बेरोजगार युवक, युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में 20-20 प्रशिक्षार्थियों को स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। इच्छुक युवक,युवतियां अपने प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रति के साथ आवेदन 15 मार्च तक आवेदन करें
उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम के जिला प्रबन्धक नवीन भारतीय ने बताया कि उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम द्वारा जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के युवक युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक युवक,युवतियां अपने प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रति के साथ आवेदन 15 मार्च तक कमरा नम्बर-215 विकास भवन रूद्रपुर मे अथवा स्वैच्छिक संस्थाओं के पास जमा कर सकते है।
जिला प्रबन्धक ने बताया महिला जनजाति सेवा समिति, सितारगंज द्वारा 04 माह का डलिया टोकरी, 04 माह का टैडिवियर, बाल कल्याण महिला विकास शिक्षा प्रचार प्रसार सितारगंज द्वारा 06 माह का जूट बैग मेकिंग, विजन कम्प्यूटर सेंटर बाजपुर द्वारा 12 माह का कम्प्यूटर एकाउटिंग हार्डवेयर नेटवर्किग, काॅमन नीड एजूकेशन एण्ड वेलफेयर समिति काशीपुर द्वारा 06 माह का छिप्पी कला, जनजाति सेवा समिति सितारगंज द्वारा 04 माह का व्यूटिशियन, 06 माह का रैक्सीन बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वहीं अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विकास समिति काशीपुर द्वारा 06 माह का जरी बैग, 06 का कताई-बुनाई, बहादुर सिंह स्मारक बहुउद्देशीय प्रगति औद्योगिक प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान किच्छा द्वारा 12 माह का स्टैनोग्राफी, 04 माह का ब्यूटिशियन, राणा जैविक ग्रामीण एवं कृषि सेवा समिति सितारगंज द्वारा 06 माह का दरी बुनाई और इन्सटीट्यूट आॅफ सोशल डेवलपमेंट किशनपुर द्वारा 06 माह का जूट बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए पात्रता आवेदक अनुसूचित जाति का हो, बीपीएल हो अथवा आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 52800 रुपया तथा शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 64920 से अधिक न हो। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इन्टरमीडिएट एवं अन्य हेतु साक्षर होना अनिवार्य है। आवेदक जनपद का स्थाई निवासी हो, आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा आधार कार्ड व एक फोटो संलग्न करना अनिवार्य है।

This post has already been read 8480 times!

Sharing this

Related posts