एक किलो अफीम के साथ दो गिरफ्तार

खूंटी। पुलिस ने रविवार को डीएवी रोड स्थित हुटुगदाग मैदान के पास छापेमारी कर एक किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में मंगा मुंडा और नरसिंह मुंडा शामिल हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।
एसपी आलोक ने बताया कि सूचना के सत्यापन के बाद एसडीपीओ आशीष कुमार महली और खूंटी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में एसआई उमाशंकर, हरि महतो, पुष्पराज कुमार, बिरजू प्रसाद और सशस्त्र बल को शामिल किया गया। टीम ने छापेामारी के दौरान गाड़ामांड़ा के वीर सिंह मुंडा के बेटे मंगा मुंडा और सालेहातू गांव के हाड़ी मुंडा के बेटे नरसिंह मुंडा को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक किलो अफीम बरामद हुआ।

This post has already been read 7123 times!

Sharing this

Related posts