बेहतर कार्य करने वाली सहियाओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिये गये

देवघर। विश्व यक्ष्मा दिवस पर रविवार को देवघर सदर अस्पताल के सभा कक्ष में पुर्नरिक्षित यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बेहतर कार्य करने वाली सहियाओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने की। डॉ. कुमार ने कहा कि वर्ष 2003 में यक्ष्मा नियंत्रण के लिए आरंभ किये गए डॉट्स और 2013 में डॉट्स प्लस कार्यक्रम के तहत देवघर जिले में काफी उत्साहवर्द्धक परिणाम सामने आए हैं। यक्ष्मा के विरुद्ध सफलता दर 82 से 90 प्रतिशत है, जो सर्वाधिक है। उन्होंने जिले भर में 100 से अधिक पैथोलॉजी केंद्र का निबंधन किये जाने की जानकारी देते हुए बताया कि यक्ष्मा नियंत्रण से जुड़े चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी वैसे सभी पैथोलॉजी में एक रजिस्टर उपलब्ध कराएं, ताकि जिले भर के सभी पैथोलॉजी केंद्र से यक्ष्मा मरीजों को चिह्नित कर उन्हें यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम से जोड़कर स्वस्थ किया जा सके। उन्होंने सर्जन से भी अपील करते हुए कहा कि सर्जरी के मामले में यदि यक्ष्मा की शंका हो, तो इसकी बायोप्सी करा कर सुनिश्चित कर लें, ताकि नियंत्रण की दिशा में और ज्यादा कारगर कदम उठाया जा सके। इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. रंजन सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

This post has already been read 11765 times!

Sharing this

Related posts