तीन दिवसीय 11वां बसंत मेला का उद्घाटन 25 को, महिलाएं लगायेंगी 40 स्टॉल

रांची । मारवाड़ी महिला मंच, रांची शाखा की ओर से तीन दिवसीय बसंत मेला का आयोजन अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में किया गया है। बसंत मेला 25 से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा। शाखा की अध्यक्ष मंजू केडिया और सचिव रीना सुरेका ने रविवार को यह जानकारी संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि बंसत मेला का उद्घाटन 25 मार्च की शाम चार बजे राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण करेंगी। मेला सुबह साढ़े 10 बजे से शाम सात बजे तक लगेगा। मेले में प्रवेश शुल्क पांच पये निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले में कुल 40 स्टॉल लगाये जायेंगे। इनमें हैदराबाद, कोलकाता, गिरिडीह, रांची, जमशेदपुर, बोकारो सहित अन्य जगहों की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक स्वावलंबी तथा जागरूक बनाने के लिए मारवाड़ी महिला मंच की ओर से यह पहल की गयी है। उद्यमी महिलाओं के उत्पादों के प्रचार एवं बिक्री के लिए एक प्रभावशाली मंच के रूप में बसंत मेला का आयोजन गत 10 वर्षों से किया जा रहा है। यह 11वां आयोजन है। उन्होंने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य है कि समाज की ऐसी महिलाओं को एक मंच पर लाना, जो कुछ काम करके आत्मनिर्भर होना चाहती हैं। मेले में नवीनतम डिजाइनों में लड़कियों एवं महिलाओं के कलात्मक परिधान, इम्ब्रॉयडरी वर्क, एप्लीक वर्क, लेस वर्क, टेबुल कवर, सजावट के सामान, कलात्मक बेड शीट सहित अन्य के स्टॉल लगाये जायेंगे। प्रेसवार्ता में मंजू लोहिया, रेखा अग्रवाल, सुशीला गुप्ता, शोभा जाजू, बीना बबूना, मीना अग्रवाल, वीणा मोदी, अनु पोद्दार आदि उपस्थित थीं।

This post has already been read 7197 times!

Sharing this

Related posts