वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी की आम चुनाव में जीत पर बधाई दी। उन्होंने नेतन्याहू को फ़ोन पर बधाई देते हुए कहा कि लगता है कि वह ख़ुद चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेतन्याहू के निक नेम बीबी का उच्चारण करते हुए कहा कि असल में अब शांति स्थापना में आनंद आएगा। ट्रंप ने आगे कहा कि लोग कहते थे कि मध्यपूर्व में शांति स्थापना के लिए बीबी का साथ लेना उचित नहीं होगा। अब बीबी चुनाव जीत गए है, इसलिए फ़िलिस्तीन शांति वार्ता आगे बढ़ेगी। उधर, अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय कुछ और ही सोचता है। फ़िलिस्तीन शांति वार्ता के समझौता वार्ताकार साएब एरेकत ने कहा है कि चुनाव परिणामों से लगता है कि इज़रायल के मतदाताओं ने यथास्थिति बनाए रखने पर अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने शांति को ठुकरा कर अधिगृहण की मंज़ूरी दी है।
This post has already been read 5891 times!