शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बाजार रखा बंद

अहमदाबाद। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को अहमदाबाद में तीन दरवाजा सेनेटरी मार्केट, अहमदाबाद का सबसे पुराना ऐतिहासिक ढालगर वाड कपड़ा मार्केट, रिलीफ रोड, इलेक्ट्रोनिक मार्केट, श्री कृष्णा इलेक्ट्रोनिक मार्केट, मंगलमूर्ति मोबाइल मार्केट, भद्र पाथरणा बाजार इत्यादि बंद रहे| बंद का आयोजन कई व्यापारिक संगठनों ने किया था|इस दौरान कई जगहों पर पाकिस्तान के ध्वज जलाए गए, तो कई स्थानों पर हाफिज सईद का पुतला फूंक कर विरोध-प्रदर्शन किया गया।

This post has already been read 9226 times!

Sharing this

Related posts