रांची । झारखंड के चतरा जिले कुंदा प्रखंड की बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) कृति बाला लकड़ा की सरकारी गाड़ी बाढ़ में बह गई, लेकिन वो बाल-बाल बच गईं। गाड़ी में बीडीओ और चालक सवार थे। घटना रविवार की सुबह करीब 9 बजे की है। बीडीओ कृति बाला लकड़ा सुबह जल शक्ति अभियान के तहत श्रमदान के लिए चतरा से कुंदा जा रही थीं। चिलोई नदी पर आऩे-जाने के लिए कोई पुल नहीं है। शनिवार रात इस क्षेत्र में काफी बारिश हुई थी। जिसकी वजह से चिलोई नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। बीडीओ अपनी सरकारी गाड़ी से कुंदा की ओर जा रही थीं। चालक को नदी के बढ़े जलस्तर का अंदाजा नहीं लगा और उसने गाड़ी नदी में उतार दी, पर जैसे ही उसे लगा कि पानी का बहाव बहुत तेज हो रहा है, तो बीडीओ और चालक तुरंत गाड़ी से नीचे उतरे और भाग कर नदी के किनारे पहुंचे। इसी बीच उनकी गाड़ी बीच नदी में बह गई।
This post has already been read 10259 times!