मेदिनीनगर। जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर थाना अंतर्गत सजवन गांव में शुक्रवार को तेज आंधी से छत की दीवार गिर गयी। इसमें 18 वर्षीय सविता कुमारी की मौत हो गई। दीवार गिरने से घायल सविता के परिजन उसे लेकर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर आए, जहां चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि सविता छत से उतर रही थी, तभी तेज हवा से सीढ़ी की दीवार सविता पर गिर गयी। सविता के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
This post has already been read 7658 times!