बहराइच (उत्तर प्रदेश)। बहराइच जिले के ग्राम पंचायत चहलवा के सिरसियन पुरवा गांव में बुधवार सुबह करीब आठ बजे मौसरे भाई के सामने युवक को मगरमच्छ सरयू नहर में खींच ले गया।गोताखोर नहर में युवक की तलाश कर रहे हैं। यह इलाका सुजौली थाना क्षेत्र में पड़ता है।
और पढ़ें : बचपन बचाओ आंदोलन के प्रयासों से दो ट्रैफिकर को 14 साल की कैद
यह गांव मोतीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित कतर्नियाघाट क्षेत्र में है। मगरमच्छ ने नेपाल के गुलहरिया निवासी दीपू (20) को निशाना बनाया। वह दो दिन पहले मामा के घर शादी में आया था। दीपू अपने मौसेरे भाई शिवा के साथ सरयू नहर के पास शौच के लिए गया था। इस दौरान पानी से निकल कर आया मगरमच्छ झप्पटा मारकर दीपू को खींच ले गया।
इसे भी देखें : एक बार जरूर जाएं नकटा पहाड़…
यह देखकर शिवा ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। कुछ देरबाद वन विभाग और पुलिस की टीम स्थानीय गोताखोरों के साथ पहुंची। लोग नहर में दीपू की तलाश कर रहे हैं। यहां पानी का बहाव काफी तेज है। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह और वनकर्मी सदर बीट इंचार्ज अब्दुल सलाम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…
This post has already been read 21577 times!