केंद्र सरकार ने शत्रु संपत्ति बेचकर जुटाए 1874 करोड़

नई दिल्ली । केंद्र सरकार राजस्व जुटाने में कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। लिहाजा, सरकार ने अप्रैल महीने में शत्रु संपत्ति बेचकर 1,874 करोड़ रुपये जुटाए हैं। शत्रु संपत्ति से आशय ऐसी संपत्ति से जिन्हें लोग छोड़कर पाकिस्तान या चीन चले गए और वे भारत के नागरिक नहीं रह गए हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में लगभग 90,000 करोड़ रुपये के विनिवेश का लक्ष्य रखा है। सरकार लक्ष्य हासिल करने के लिए आगामी दिनों में बिक्री प्रक्रिया में तेजी लाना चाहती है। बहरहाल, सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 के पहले महीने में विनिवेश के जरिये 2,350 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

This post has already been read 7084 times!

Sharing this

Related posts